बामंदी में पशु हाट बाजार के लिए चिन्हित भूमि पर 02 अप्रैल तक दावे आपत्ति आमंत्रित
📝🎯 खरगोन – 21/03/2025 :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कसरावद द्वारा कसरावद तहसील के पटवारी हल्का नम्बर 19 के ग्राम बामंदी की शासकीय खसरा नम्बर 88/1 रकबा 40.635 हेक्टेयर की भूमि से पैकि रकबा 3 हेक्टेयर भूमि संत सिंगाजी पशु हाट बाजार लगाने के लिए चिन्हित कर आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है।
अतः भूमि आवंटन के संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो वह अपने दावे आपत्ति 02 अप्रैल 2025 तक न्यायालय नायब तहसीलदार कसरावद में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। समय सीमा के बाद प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।