
शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिये 23 मार्च को होगी परीक्षा
खरगोन जिले के 175 छात्र-छात्रायें परीक्षा में होंगें शामिल
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिये शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 23 मार्च 2025 रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित की गई है। सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए खरगोन जिले के 175 आवेदकों हेतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01 में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। आवेदक छात्र-छात्रायें एमपीटास पोर्टल से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं को केन्द्र पर निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होने कहा गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।