ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 70 आवेदनों पर हुई सुनवाई डिंडोरी 12 अगस्त 2025

कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 70 आवेदनों पर हुई सुनवाई डिंडोरी 12 अगस्त 2025

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 70 आवेदनों पर हुई सुनवाई
डिंडौरी : 12 अगस्त, 2025
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई जिसमें जिले भर से आए नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कीं। जनसुनवाई के दौरान कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया। जिन मामलों में तत्काल निराकरण संभव नहीं हो पाया उनमें संबंधित आवेदकों को निश्चित समय-सीमा में समाधान का आश्वासन दिया गया।
जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, डिंडौरी एसडीएम सुश्री भारती मेरावी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रामवासियों द्वारा प्रधानमंत्री योजनाओं के लंबित भुगतान और सामाजिक सहायता योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक सहायता, अतिथि शिक्षक, ग्राम पंचायतों से आईं शिकायतों में ग्राम विकास कार्यों में भारी अनियमितताओं, शासकीय राशि के दुरुपयोग और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से वंचित किए जाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर शिकायत की गई।
ग्राम पंचायत खरगवारा विकासखंड मेहंदवानी के ग्राम कुकर्रा के ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत कर सरपंच पति पर मनमानी और शासकीय कार्य में लापरवाही करने के आरोप लगाया है कि बिना ग्रामसभा की सहमति के लाखों रुपये के विकास कार्य अधूरे हैं, जांच कर कार्यवाही की मांग की है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सीईओ जनपद पंचायत मेंहदवानी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पडरिया माल निवासी धनीराम कोल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि न मिलने की शिकायत की है। जिससे उन्हें आर्थिक समस्या हो रही है। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को जांच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम मसूरघुघरी निवासी सुखदेव सिंह ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि तालाब निर्माण कार्य में मनमानी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बिना उनकी जानकारी के राशि निकाल ली गई और कार्य अधूरा है। जिस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत मेंहदवानी को जांच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। ग्राम पंचायत देवरा के निवासियों ने आवेदन प्रस्तुत किए हैं कि हंसनगर वार्ड क्रमांक 14 के शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया जा रहा हैं जिससे वार्डवासियों को समस्या हो रही है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने तहसीलदार डिंडौरी को त्वरित जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम मानिकपुर के आवेदक श्री चान सिंह ठाकुर ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि एकीकृत माध्यमिक शाला मानिकपुर में 2022-23 से 2024-25 तक अतिथि शिक्षक के पद पर कार्य किया है परन्तु प्रभारी प्राचार्य के द्वारा उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया है। जिसपर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को जांच कर लंबित भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!