
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ। दिनांक 13 अगस्त 2025 को दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में, सामाजिक न्याय विभाग एवं हैपी होम एनजीओ के सहयोग से सामूहिक नशा मुक्ति शपथ ग्रहण एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य प्रो. पी. के. उछावर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक श्री पंकज साल्वे ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहने की प्रेरणा देते हुए उज्ज्वल भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। ब्रह्माकुमारी सुश्री ज्योति दीदी ने मेडिटेशन के माध्यम से नशा छोड़ने के उपाय बताए।
प्राचार्य प्रो. उछावर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें नशे से दूर रहकर समाज में भी नशा मुक्ति का संदेश फैलाना चाहिए। कार्यक्रम के बाद सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने हस्ताक्षर कर नशा मुक्त रहने की शपथ ली।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार परसेंडिया, एनएसएस अधिकारी डॉ. भूर सिंह निगवाल, डॉ. धूल सिंह खरत, प्रो. मुकेश सूर्यवंशी, प्रो. मुकेश बघेल, प्रो. प्रगति मिमरोट, प्रो. वंदना पारकर, प्रो. शर्मा बघेल, प्रो. भारती जमरा, प्रो. कीर्ति सिंगोरिया, सोनिया चौहान, प्रो. योगेश जायसवाल, प्रो. जितेंद्र कुमार नायक, प्रो. जितेंद्र सिंह कौरव, प्रो. अनिल कटारा, प्रो. राजेश कुमार पाल, प्रो. रंगारी डोडवा, प्रो. अंतिम बाला डावर, जमरा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रियंक जी ने किया एवं आभार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. पूजा बघेल ने व्यक्त किया।