अन्य खबरेटेक्नोलॉजीधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

प्रधानमंत्री श्री मोदी मध्यप्रदेश में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का करेंगे भूमिपूजन 25 अगस्त को आएंगे प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने भैसोला पहुचकर पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

सुरेन्द्र दुबे व्यूरो चीफ धार 12 अगस्त 25: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त को मध्यप्रदेश आएंगे और धार जिले के भैसोला में बनने वाले देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन कर प्रदेश को विकास की एक और सौगात देंगे।

प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने भैसोला पहुचकर पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण और संबंधित अधिकारीगण यहाँ उपस्थित थे। उन्होंने कलेक्टर श्री मिश्रा से प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए धार आगमन एवं जनसभा से जुड़ी सभी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। पीएम मित्रा पार्क का निर्माण इस क्षेत्र के किसानों और श्रमिकों की जिंदगी बदलने का अवसर है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में आने वाले प्रतिभागियों को बिना किसी बाधा के सभा स्थल तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने सभास्थल हेलीपेड आवागमन पार्किंग की व्ययस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और स्थल देखे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!