
*उज्जैन में गांजा बेचना बन्द करो,,,,बन्द करो,,,,*
उज्जैन सिंधी कॉलोनी बंगाली कॉलोनी में कोई लड़का गांजा बेचता था,,,पुलिस ने कार्रवाई कर उसे जैल भेज दिया,,,,,ऐसे में उक्त लड़के के पक्ष में कुछ लड़को ने मोहल्ले में पथराव कर दिया,,, ऐसे में बंगाली कॉलोनी के समाज जनों ने एकत्रित होकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया नारेबाजी कर रहे हैं कि इस प्रकार के काम बंद होना चाहिए और हमारी भी सुरक्षा होना चाहिए,,,, मौके पर नीलगंगा TI तरुण कुरील पुलिस बल के साथ मौजूद है।