
*त्यौहारों और आयोजनों में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध*
*पीओपी मूर्तियों के निर्माण व विक्रय संबंधी प्रतिबंध का कराया जायेगा सख्ती से पालन*
🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल इंदौर
__________________
आगामी त्यौहारों और आयोजनों के दौरान इंदौर में डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिए निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
दो से अधिक स्पीकर देने वाले संस्थानों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बनी मूर्तियों के निर्माण और विक्रय पर लगे प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
उक्त निर्णय आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला शांति समिति की बैठक में लिये गये।
बैठक में तय किया गया कि सभी त्यौहार इंदौर की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप सांप्रदायिक सौहार्द, शांति, एकता और भाईचारे के साथ मनाए जाएंगे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इंदौर में पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बनने वाली और विक्रय होने वाली मूर्तियों पर लगाये गये प्रतिबंध की जानकारी दी। उन्होंने नागरिकों और आयोजकों से अपील की कि वे परम्परागत रूप से मिट्टी से बनने वाली मूर्ति ही स्थापित करें। शांति समिति के सभी सदस्यों ने उक्त प्रतिबंध की सराहना की और निर्णय लिया कि इस प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराया जाये। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि त्यौहारों के दौरान इंदौर की गौरवशाली परम्परा को कायम रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान सभी प्रशासनिक व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित रहें ताकि किसी को असुविधा न हो।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह ने बैठक में सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मूर्ति निर्माता केवल पारंपरिक स्वरूप में मूर्तियां बनाएं, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली मूर्तियां नहीं बनाएं। उन्होंने कहा कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता निर्धारित ऊंचाई पर ही हो और पंडाल यातायात बाधित न करने वाले स्थान पर ही लगाए जाएं। नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री रोशन राय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।