
डिंडौरी में मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित, 46 नए मतदान केंद्रों के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति
डिंडौरी : 12 अगस्त, 2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, विधानसभा क्षेत्र क्र. 104 डिंडौरी एसडीएम सुश्री भारती मेरावी एवं भाजपा से श्री महेश धुमकेती, श्री आशीष वैश्य, श्री पुनीत जैन , कांग्रेस से मो. जावेद इकबाल, श्री ज्योतिरादित्य भलावी, बसपा जिलाध्यक्ष मो. असगर सिद्दीकी और आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष श्री सोन सिंह, प्रभारी श्री राकेश अवधिया, श्री दीपांशु दुबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
वर्तमान में जिले में कुल 655 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से शहपुरा क्षेत्र 103 शहपुरा में 336 और विधानसभा क्षेत्र 104 डिंडौरी में 319 हैं। भारत निर्वाचन आयोग के नए निर्देशानुसार एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता ही होने चाहिए, जबकि कई केंद्रों पर 1150 से अधिक मतदाता दर्ज हैं।
विधानसभा क्षेत्र 103 शहपुरा में 28 नए मतदान केंद्र एवं विधानसभा क्षेत्र 104 डिंडौरी 18 नए मतदान केंद्र प्रस्तावित, जिले में कुल नए मतदान केंद्र 46 प्रस्तावित हैं। इस प्रकार जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 701 हो गई है।
भाजपा के कार्यालय मंत्री श्री पुनीत जैन ने मतदान केंद्र क्रमांक 28 (जहां 1295 मतदाता हैं) को विभाजित कर, हंसनगर एवं साकेत नगर के लिए प्राथमिक शाला देवरा के स्थान पर अन्य नया मतदान केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
बीएलए (बूथ लेवल अभिकर्ता) की नियुक्ति पर चर्चा
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल अभिकर्ताओं (बीएलए) की जानकारी साझा की गई और आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र भी उपलब्ध कराए गए। साथ ही मतदान केंद्रवार बीएलए की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।
बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने 46 नए मतदान केंद्रों के प्रस्ताव को अनुमोदन कर इन्हें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजने की सहमति व्यक्त की। यह निर्णय आगामी चुनाव को सुव्यवस्थित सुगम बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास होगा।