
31 मार्च को महेश्वर में “राष्ट्रसमर्था देवी अहिल्या की पुण्यगाथा” नाट्य प्रस्तुति का आयोजन
📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के निर्देशानुसार लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के 300 वें जन्म वर्ष के अवसर पर 31 मार्च, 2025 को महेश्वर (खरगोन) में जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा सांस्कृतिक आयोजन किया जायेगा। जिसमें “राष्ट्रसमर्था देवी अहिल्या की पुण्यगाथा” नाट्य प्रस्तुति संयोजित होगी। इस प्रस्तुति में 45 कलाकार शामिल होंगे। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने इस आयोजन के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। आम जन से अपील की गई है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।