
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ। इनर व्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ति एवं केशव इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका मौसमी चक्रवर्ती ने किया, जबकि अतिथि परिचय प्राचार्य श्रीमती शालू जैन ने कराया। सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा निर्मित पुष्पगुच्छ भेंट किए गए।
मुख्य वक्ता मंदसौर से पधारे शिक्षाविद एवं करियर काउंसलर डॉ. रजत जैन ने विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी देते हुए कहा कि आर्ट्स विषय में भी अपार संभावनाएं हैं, लेकिन छात्र अक्सर इसे नज़र अंदाज़ कर देते हैं। उन्होंने युवाओं से अपनी क्षमता पहचानने और रुचि के अनुसार विषय चुनने का आग्रह किया।
विद्यालय की संचालिका निधिता जी रुनवाल ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणादायी संदेश दिया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब शक्ति की अध्यक्ष डॉ. शैलु बाबेल, पूर्व अध्यक्ष निक्की जैन, हंसा कोठारी, सोनम गाडिया, श्वेता जैन, श्रद्धा जैन, पूजा शाह सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
शारदा समूह के संचालक श्री ओम जी शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के करियर मार्गदर्शन सत्र विद्यार्थियों को सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करते हैं।