
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद, झाबुआ द्वारा आयोजित “एक शाम तिरंगे के नाम” कार्यक्रम में केशव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने भावपूर्ण देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में झाबुआ के सम्माननीय कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु सम्मान स्वरूप शील्ड भेंट कर उत्साहवर्धन भी किया।
देशभक्ति के इसी उत्साह को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय ने तिरंगा रैली का आयोजन भी किया, जो विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर ग्राम बाडकुआँ झाबुआ तक निकाली गई। लगभग 500 विद्यार्थियों ने इस तिरंगा यात्रा में भाग लिया। यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों से वातावरण गूँज उठा और चारों ओर देशप्रेम का अद्भुत माहौल बन गया।
इसके साथ ही विद्यालय परिवार ने घोषणा की कि प्रतिवर्ष की तरह अखंड भारत दिवस के अवसर पर केशव इंटरनेशनल स्कूल में झाबुआ का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी और शिक्षक एक साथ खड़े होकर राष्ट्रीय गान गाएँगे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विद्यालय परिसर में एक भव्य और विशाल रंगोली भी बनाई जाएगी, जो अखंड भारत की एकता और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक होगी।