
“एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान के अंतर्गत कन्या शिक्षा परिषर डिंडौरी में वृक्षारोपण एवं विधिक साक्षरता कार्यक्रम सम्पन्न
डिंडौरी : 12 अगस्त, 2025
पर्यावरण संरक्षण और विधिक जागरूकता की दिशा में एक अनूठी पहल करते हुए आज कन्या शिक्षा परिषर, डिंडौरी में “एक पेड़ माँ के नाम“ वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यायाधीश श्री आशीष कुमार केसरवानी उपस्थित रहे।
“एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान का आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से हुई, जिसमें न्यायाधीश श्री केसरवानी ने कन्या शिक्षा परिसर में अपनी माता जी के सम्मान में एक पौधा रोपित किया। उन्होंने छात्राओं को प्रकृति से जुड़ाव और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया और अपील की कि हर व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।
छात्राओं में दिखा उत्साह
कार्यक्रम में कन्या शिक्षा परिषर की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अनेक सवाल भी पूछे। उनकी जिज्ञासाओं का न्यायाधीश ने शांतिपूर्वक उत्तर दिया।
कार्यक्रम का समापन एवं आभार
अंत में संस्था प्रमुख एवं शिक्षकों द्वारा न्यायाधीश का आभार प्रकट किया गया और छात्राओं को पर्यावरण एवं कानून के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी गई।