ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक सम्पन्न डिंडोरी 11 अगस्त 2025

कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक सम्पन्न डिंडोरी 11 अगस्त 2025

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक सम्पन्न
डिंडौरी : 11 अगस्त, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए एवं योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक सही समय पर पहुंचे। उन्होंने अवैध परिवहन की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु स्थापित चेक पोस्ट की प्रभावशीलता की समीक्षा की गई और निगरानी मजबूत करने के निर्देश दिए। खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही की जानकारी ली। डुप्लिकेट और समय पर ई.केवाईसी से संबंधित प्रगति पर विभागीय समीक्षा की। पेंशन, समग्र रजिस्ट्रेशन, बीज, खाद वितरण जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। और राजस्व एवं वन अधिकार पत्र से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सीएमओ नगर परिषद को सीएम हेल्पलाइन, ईकेवाइसी की प्रगति एवं लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार परिवहन अधिकारी डिंडौरी को सीएम हेल्पलाइन एवं नियमित रूप से यात्रीबसों में नियमित निरीक्षण, फिटनेस प्रमाण पत्र जांच कर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने खनिज अधिकारी को अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, अवैध भंडारण एवं अन्य खनन से संबंधित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने पीएचई कार्यपालन यंत्री श्री अफजल इमाम उल्ला खान को सौंपे गए छात्रावास की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निर्वहन करने एवं छात्रावास में आवश्यकता के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने राजस्व प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने हेतु एसडीएम, तहसीलदार को समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समस्त सीईओ को इे-केवाइसी, समग्र आईडी, आधार कार्ड, राहत प्रकरण, अतिवृष्टि/बाढ़ से हुई क्षति की राहत राशि, सर्पदंश के प्रकरण एवं पोर्टल इनरोलमेंट, फार्मर रजिस्ट्री, राजस्व वसूली की विस्तृत समीक्षा की गई। प्राप्त लक्ष्य की तुलना में कम कार्य करने वाले जनपद सीईओ पर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने समस्त कार्यालयों में ई-ऑफिस संचालित की समीक्षा की। उन्होंने पेंशन एवं अनुकंपा नियुक्ति की विस्तृत समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन पर उचित जवाब देने के निर्देश दिए। साथ ही कमिश्नर के लंबित प्रकरण एवं कृषि विभाग के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने संबंधित विभागों के लंबित कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। और डिप्टी कलेक्टर को नियमित रूप से अवलोकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी लगातार मुख्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसे उन्हें तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सभी विभागों की संचालित ई-ऑफिस की कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा कर समीक्षा की। और जिन विभागों के द्वारा ई-ऑफिस अभी चालू नहीं किया गया उन्हें शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी ,डिप्टी कलेक्टर श्री वैद्यनाथ वासनिक, एमपीईबी श्री राकेश बघेल, श्री एच.पी शुक्ला पशु चिकित्सा अधिकारी, आयुष अधिकारी श्री संतोष परस्ते, डीपीसी श्री राघवेन्द्र मिश्रा, पीएचई श्री अफजल इमाम उल्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा, वन विभाग, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!