खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने भगोरिया हाट में की छापामार कार्यवाही
धुलकोट में 05 प्रतिष्ठानों से एकत्र किये खाद्य सामग्री के नमूने
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
आमजन को मिलावट रहित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा निरंतर छापामार कार्यवाही की जा रही है। होली एवं भगोरिया पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 मार्च को धुलकोट भागोरिया हाट बाजार में 05 खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही कर खाद्य सामग्री के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए एकत्र किये हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल आवास्या ने बताया कि 12 मार्च को धुलकोट भगोरिया हाट बाजार में श्री दिनेश गुप्ता पिता श्री नांदराम की दुकान से हार कंकन, श्री नंदू पिता श्री नयन वर्मा की दुकान से मैदा, श्री सरदार पिता श्री मांगिया की दुकान से बेसन, श्री शंकरलाल पिता श्री घीसिलाल वर्मा की दुकान से खजुर एवं श्री तुकाराम पिता गंगाराम की दुकान से रोस्टेड चना का नमूना एकत्र कर भोपाल प्रयोगशाला जाँच के लिए भेजा गया है।
प्रयोगशाला जांच में खाद्य सामग्री के नमून मिलावट युक्त एवं अमानक पाये जाने पर इन प्रतिष्ठानों के संचालकों के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। आगामी समय में भी भगोरिया पर्व पर खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एआर सोंलकी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एनएस सोंलकी शामिल थे।