
जिसको लेकर लोगों ने ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की बात कहीं हैं।
समिति के सदस्यों और अन्य सदस्यों द्वारा ज्ञापन में बताया गया कि -:
“गत दिनों 12 अगस्त को देर शाम करीब 7.30 बजे छपारा पुलिस थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक गिरिराज सिंह सिहोतिया नशे की हालत में मंदिर पहुंचे थे उन्होंने वहां मौजूद पुजारी और अन्य श्रद्धालुओं के साथ गाली-गलौज की। इसके अलावा, उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माइक की लीड को भी निकाल कर फेंक दिया।”
इस घटना के तुरंत बाद, मंगलवार रात समिति के लोगों द्वारा
उक्त मामले की शिकायत छपारा टी.आई. खेमेंद्र जैतवार को की थी। किंतु इसके बाद जैसे जैसे लोगों को जानकारी लगी तब बड़ी संख्या में लोगों ने बुधवार 13 अगस्त को शाम 5 बजे बड़ा बगीचा हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों के साथ नगर के बस स्टैंड पर एकत्र होकर छपारा पुलिस थाने के विरोध में मार्च निकाला गया साथ ही थाने पहुंचकर उन्होंने उक्त एएसआई गिरिराज सिंह सिहोतिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।