
प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने सांदीपनी शा. मॉडल उ.मा. विद्यालय धनुवासागर में बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन
डिंडौरी : 15 अगस्त, 2025
स्वतंत्रता दिवस पर राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने सांदीपनी शा. मॉडल उ.मा. विद्यालय धनुवासागर में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने मध्यान्ह भोजन के पूर्व विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा परस्ते, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा सिंह, जनपद पंचायत सदस्य श्री संतोष चंदेल और कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. यादव, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।