
जिला संवाददाता/रितेश कैथवास।
विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल कालिका माता प्रखंड
अखंड भारत संकल्प दिवस पर विभाग सेवा प्रमुख भाई साहब राघव जी त्रिवेंदी के द्वारा बौद्धिक दिया गया जिसमें भाईसाहब बताया 15अगस्त2025 को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा लेकिन इसके साथ ही विभाजन का दर्द और हिंसा भी देश की स्मृति में गहराई से अंकित है हालांकि देश बहुत आगे बढ़ गया है और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. लेकिन देश के विभाजन के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता है अपनी आजादी का जश्न मनाते हुए एक कृतज्ञ राष्ट्र, मातृभूमि के उन बेटे-बेटियों को भी नमन करता है जिन्हें हिंसा के उन्माद में अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी भारत को 15अगस्त1947 को ब्रिटिश शासन से आज़ादी मिली स्वतंत्रता दिवस जो हर साल 15अगस्त को मनाया जाता है.
किसी भी राष्ट्र के लिए एक खुशी और गर्व का अवसर होता है हालाँकि स्वतंत्रता की मिठास के साथ-साथ देश को विभाजन का आघात भी सहना पड़ा नए स्वतंत्र भारतीय राष्ट्र का जन्म विभाजन के हिंसक दर्द के साथ हुआ जिसने लाखों भारतीयों पर पीड़ा के स्थायी निशान छोडे “देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘””विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'”” के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है Horrors Day का यह दिन हमें भेदभाव वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी
भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम हुआ जिसमे उपस्थित रही है,भाईसाहब पंकज जी चौहान (धर्म प्रचार जिला प्रशासनिक प्रमुख)
मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी प्रखण्ड से मीना दीदी (संयोजिका),कल्पना प्रजापत (सहसंयोजिका),आशा प्रजापत (सेवा प्रमुख),कशिश बासनवाल,अरूणा बासनवाल आरती प्रजापत,अंजली प्रजापत,प्रखंड से रवि जी शर्मा (अध्यक्ष),विजय प्रजापत (मंत्री),अमनप्रीत सलुजा (संयोजक),नरेंद्र सिंह सौलंकी (सहसंयोजक),नाथुराम जी पानौला (सत्संगप्रमुख),शुभंम माली (बजरंग गौरक्षा प्रमुख),राकेश नागौरा (सुरक्षा प्रमुख),संजय खारीवाल(धर्मप्रचार प्रसार प्रमुख),खंड से बालकिशन जी पिपलोदिया,अमित जी शर्मा,प्रमोद बिरमावल,यश ठाकूर,रोहित परमार,जितेंद्र परमार सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।