
*नगर निगम का विशेष सम्मिलन आयोजित किया गया,,,,*
🎯 *त्रिलोक न्यूज चैनल,,,,*
🎯 *उज्जैन,,,,*
नगर पालिक निगम का विशेष सम्मिलन आज शाम को छत्रपति शिवाजी भवन उज्जैन नगर पालिक निगम के सभागृह में निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें विचारार्थ रखे जाने वाले प्रकरणों पर चर्चा करते हुए पुष्टि की गई साथ ही उज्जैन शहर में 2028 अंतर्गत सिंहस्थ महाकुंभ का आयोजन होना है इस हेतु शहर में आवश्यक जल प्रदाय व्यवस्था कराए जाने हेतु राशि रुपए 939 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है जिसे सदन में स्वीकृति प्रदान की गई,,,,,,