
जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने पुलिस परेड मैदान डिंडौरी में आयोजित मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण
आन-बान-शान से लहराया तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
डिंडौरी : 15 अगस्त, 2025
देश की स्वतंत्रता के 79 वीं वर्षगांठ जिले भर में हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिले का मुख्य समारोह यहां पुलिस परेड मैदान डिंडौरी में आयोजित किया गया। भव्य एवं गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
ध्वजारोहण के उपरांत प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने खुली सफेद जिप्सी में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया। तदोपरांत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन का लाईव प्रसारण किया गया। प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। श्रीमती बागरी ने तिरंगे के तीन रंगों के गुब्बारे गगन में मुक्त किए। सशस्त्र बलों ने हर्ष फायर किए और पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। परेड कमाण्डर के नेतृत्व में समारोह में सशस्त्र बलों द्वारा आकर्षक और शानदार मार्च पास्ट भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें विशेष सशस्त्र बल 36वीं विसबल कैम्प डिंडौरी, जिला पुलिस बल (पुरूष प्लाटून), जिला पुलिस बल (महिला प्लाटून), जिला होमगार्ड प्लाटून सहित जूनियर में एन.सी.सी. बालक-बालिका उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी, कस्तूरबा कन्या उ.मा. विद्यालय (रेडक्रास व स्काउट गाईड) व मदर टेरेसा स्कूल (बालक-बालिका) डिंडौरी शामिल रहे।
प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कैलाश चंद जैन और सेनारी परिवार से श्री रविदत्दराय को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
स्कूली बच्चों ने दी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस के समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय डिंडौरी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी, कन्या शिक्षा परिसर डिंडौरी, राजूषा उ.मा. विद्यालय डिंडौरी, सरस्वती ज्ञान मंदिर डिंडौरी, कन्या कस्तूरबा उ.मा. विद्यालय डिंडौरी बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किये गए। सांस्कृतिक नृत्य में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को किया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले और शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू व्यौहार, श्री अवधराज बिलैया, श्री नरेन्द्र राजपूत, श्री पंकज सिंह तेकाम, श्री अशोक अवधिया, श्री राजेन्द्र पाठक, श्री सुधीरदत्त तिवारी, श्री आशीष वैश्य, श्री दुलीचंद उरैती, श्री प्रभात जैन, श्री मोहन पाराशर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा सिंह, जनपद पंचायत सदस्य श्री संतोष चंदेल, श्रीमती नरबदिया मरकाम, श्रीमती सुशीला मार्को, श्रीमती सपना जैन, श्रीमती नीलू जैन,सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और प्रथम जिला न्यायधीश कुटुम्ब श्री एम.एल. राठौर, प्रभारी प्रधान जिला एवं तृतीय जिला सत्र न्यायाधीश श्री कमलेश कुमार सोनी, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला द्वितीय न्यायाधीश विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शिवकुमार कौशल, जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रविन्द्र गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ब्रजेश सनोडिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्कर्षराज सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आर.पी. सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री मोहसीना खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री रिया डेहरिया, डीएफओ श्री पुनीत सोनकर, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।