
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही
जिले की पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता द्वारा नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने और सुरक्षा प्रबंधन में अहम योगदान देने वाले अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले *चुनाव सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा* को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ पुलिसकर्मी संगठन की रीढ़ होते हैं, जो कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही जिले के *समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को भी शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु प्रशस्ति पत्र* प्रदान किए गए।
इसी क्रम में ओडिशा के बौद्ध जिले से अंतरराज्यीय स्तर पर गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सफल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए तस्करों को पकड़ने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए टीम का नेतृत्व करने वाले *साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव को “कॉप ऑफ द मंथ”* का खिताब दिया गया। इस अवसर पर पॉक्सो एक्ट के एक मामले में 5000 के ईनामी वारंटी को अकेले पकड़ने वाली महिला आरक्षक कमलेश जगत को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस विशेष टीम में शामिल सहायक उप निरीक्षक गोपाल खांडेकर, आरक्षक राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा और हर्ष गहरवार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस टीम के सदस्यों की सूझबूझ, साहस और अपराध के खिलाफ सक्रिय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सफलता टीम वर्क और तत्परता का बेहतरीन उदाहरण है।
जीपीएम पुलिस ने इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान और प्रोत्साहन से पुलिस बल के सदस्यों में कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना को और अधिक मजबूती मिलेगी।