
रिपोर्टर संजय जैन बड़ौद आगर मालवा
आगर जिले के बड़ोद स्थित जिम के खिलाड़ी गोविंद सिंह ने जिला स्तरीय इसका और पंजा कुश्ती
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने 60 किलो वर्ग में डेंड लिफ्ट प्रतियोगिता मे 130 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। 28फरवरी को आयोजित
इस प्रतियोगिता में अगर नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे
विजेता को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लाला और आयोजन संगठन के अध्यक्ष अनिल खामोरा सहित कैजन प्रतिनिधि मौजूद रहे। विजेता गोविंद को प्रमाण पत्र और मेडल देखकर
सम्मानित किया गया गोविंद सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और जिम संचालक बंटी परमार के मार्गदर्शन को दिया बंटी परमार ने कहा युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाना चाहिए उन्होंने
युवाओं से राज्य और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आवाहन किया जिससे नगर का नाम रोशन हो सके।
नगर बड़ोद नगर जिम संचालक भाई बंटी परमार अपनी पूरी लगन के साथ जिम में आने वाले सभी
अभ्यर्थियों को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करवा और
और भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर
नगर का नाम रोशन करें