
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का एक तरफ छात्रों का पेपर चला रहा है तो दूसरी तरफ नगर पालिका पीथमपुर के द्वारा गौरव दिवस मनाया गया ध्वनि विस्तारण संयंत्र को लगाकर जो धार 163 के उल्लंघन किया माना जाता है जबकी नगर पालिका पीथमपुर को गौरव दिवस मनाना था तो माध्यमिक शिक्षा मंडल के छात्रों के पेपर को देखते हुए बगैर ध्वनि विस्तारण संयंत्र के भी मनाया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो क्यों जबकि कई सामाजिक संगठन के लोग उक्त गौरव दिवस कार्यक्रम को बहिष्कार किया गया जिला पुलिस अधीक्षक धार जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने का पहल करें क्या ?
और वही पर महाराणा प्रताप बस स्टैंड पीथमपुर पर यूनियन कार्बाइड कचरा के जलाये ने के विरोध में सामाजिक संगठन के महिला कार्यकर्ता मोनिक सोलंकी कुछ महिलाओं के साथ सर में काली पट्टी बांधकर प्रशासन को अपने अंदर का दर्द सुन रही थी जो बेदर्द प्रशासन के द्वारा उन सभी महिलाओं के ऊपर धारा 163 के उल्लंघन का आरोप लगाकर उनके ऊपर धारा 223 बी एन एस के अंतर्गत प्रकरण पंजीकृत किया गया है उक्त महिलाओं के द्वारा अपना दर्द शासन को सुना रही है पुलिस अधीक्षक धार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी जांच कर उक्त महिलाओं का दर्द सुनाने का पहला करें करेंगे क्या ? जिससे पीथमपुर में शांति का माहौल बना रहे है