
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
रंग पंचमी पर उत्साह एवं रंगों की उमंगों के साथ निकलेगी श्री दादाजी फाग यात्रा,
सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में निकलने वाली फाग यात्रा को लेकर बैठक संपन्न,
खंडवा।।सकल हिंदू समाज के तत्वाधान मे रंग पंचमी के पावन अवसर पर 19 मार्च बुधवार को श्री दादाजी फाग यात्रा उत्सव धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा, समाजसेवी सुनिल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित फाग यात्रा को लेकर श्री गणेश गौशाला में सकल हिंदू समाज की बैठक संपन्न हुई,जिसमें अलग-अलग समाज के पदाधिकारीयो ने फाग यात्रा को लेकर अपनी बात रखी, फाग यात्रा के साथ ही नव वर्ष गुड़ी पड़वा को लेकर फाग यात्रा समिति के अध्यक्ष मोहन काशीव, सचिव रवि आव्हाड, कोषाध्यक्ष जीवन डिंडोरै, मार्गदर्शक डॉक्टर शक्ति सिंह राठौड़, रामचंद्र मौर्य ने भी कार्यक्रमों को लेकर अपने-अपने विषय रखें, इस आयोजित बैठक में अलग-अलग समाज के पदाधिकारी उपस्थित हुए एवं फाग यात्रा को सफल बनाने के लिए आव्हान किया गया, सामाजिक सद्भाव समिति के गिरीश बजाज, डॉ मोहन पटेल ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया, आयोजित बैठक में महापौर अमृता अमर यादव,हरीश कोटवाले डॉक्टर शिव शंकर गुर्जर, ओम अग्रवाल योगेश कोटवाले,मंगल यादव, सुनील जैन,ओम दशोरे, आशीष बाजपेई, गणेश कनाडे, अनिल बड़सर, सतीश खरे, अनिल बाहेती, विनोद बिल्लौरे, राजा पाल, मनोहर सोनी, रितेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे ।