ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

ससुराल में युवक ने समाप्त की अपनी जीवन लीला

वारदात को अंजाम देने से पहले वीडियो बनाकर बताया कारण

झुंझुनूं जिले के इस्लाम नगर में शुक्रवार को अपने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर युवक ने आत्महत्या ली. आत्महत्या करने के मामले में अब मृतक युवक का एक वीडियो सामने आया है.

राजस्थान में झुंझुनूं जिले के इस्लाम नगर में शुक्रवार को अपने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर युवक ने आत्महत्या ली. आत्महत्या करने के मामले में अब मृतक युवक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी को अपने आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बता रहा है.

मृतक शकील जो जिले के बिसाऊ थाना क्षेत्र के टांई गांव का रहने वाला था. पांच महीने पहले विदेश से लौटकर झुंझुनूं में अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा था. शुक्रवार सुबह 11 बजे वह एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बीडीके अस्पताल भेजा गया.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि शकील और उसकी पत्नी मदीना के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी. मृतक के भाई मुबारिक ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई और आत्महत्या के पीछे की सच्चाई उजागर करने की मांग की. शनिवार को इस मामले में नया मोड़ आ गया. जब शकील का एक वीडियो सामने आया.

मरने से पहले बनाए गए इस वीडियो में उसने अपनी पत्नी मदीना को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों का आरोप है कि मदीना के व्यवहार से परेशान होकर शकील ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!