ताज़ा ख़बरें

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना दीपिका के लिए बनी वरदान दीपिका के हृदय की हुई रोबोटिक सर्जरी

खास खबर..

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना दीपिका के लिए बनी वरदान
दीपिका के हृदय की हुई रोबोटिक सर्जरी
खण्डवा 18 फरवरी, 2025 – 
खंडवा विकासखण्ड के ग्राम खेड़ी कित्ता के निवासी नवलसिंह की बेटी दीपिका उम्र 16 वर्ष को बचपन से ही चलने-फिरने में थकान होती थी। वर्तमान में दीपिका ग्राम अटूटभिखारी के सरकारी स्कूल में कक्षा आठवी में अध्ययनरत है। सात वर्ष पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उनकी जाँच की गई, तो हृदय संबंधी बीमारी का पता चला, परंतु उनके पिताजी व परिजन सर्जरी कराने से डर रहे थे। फिर आर.बी.एस.के टीम ने दीपिका की स्कूल अटुटभिखारी में पहुँचकर पुनः जाँच कर उनके परिजन को समझाया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत दीपिका की निःशुल्क सर्जरी हो जायेगी। दीपिका के पिता श्री नवलसिंह अपनी बेटी को लेकर अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर लेकर गए। वहाँ जाकर पूरी जाँच करवाने के पश्चात दीपिका को ऑस्टियम सेप्टल डिफेक्ट नामक बीमारी का पता चला। इस बीमारी में खून का बहाव बढ़ने से फेफड़ों पर दबाव काफी बढ़ जाता है। इसलिए दीपिका के दिल का छेद बंद करना आवश्यक था। विभाग द्वारा प्राक्कलन तैयार कर 1 लाख 41 हजार की राषि स्वीकृति करने के पश्चात अरविंदो हॉस्पिटल को भेजा गया और वहाँ पर दीपिका की चिकित्सकों की टीम के द्वारा रोबोटिक सर्जरी की गई। रोबोटिक सर्जरी से सीने के सामने की हड्डी खोलने या काटने की जरुरुत नहीं पड़ी। अभी दीपिका घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रही है। दीपिका के पिता श्री नवल सिंह ने सरकार का धन्यवाद देते हुए इस योजना को गरीबों के स्वास्थ्य के लिए वरदान कहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!