
*संत कबीर एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी का निबन्ध प्रतियोगिता व पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजली कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
सोसाइटी के ब्लॉक डग अध्यक्ष शम्भू लाल मेहर ने बताया की बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता व प्रतियोगिता के संयोजक के रूप में जिला महिला सशक्तिकरण प्रभारी अंगूरबाला मेहर ने भुमिका निभाई।
सोसाइटी द्वारा दिनांक 13/02/2025 को “पुलवामा आतंकी हमला एक अभिशाप” शीर्षक पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया व दिनांक 14/02/2025 को निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र और शील्ड वितरित की गई।
प्रतियोगिता की संयोजक अंगुरबाला मेहर ने बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुण्डला में जिला सचिव शंकर लाल मेहर व जिला संगठन प्रभारी पवन गुप्ता,जिला महिला सशक्तिकरण प्रभारी अंगूरबाला मेहर,ब्लॉक डग मीडिया प्रभारी ईश्वर लाल वर्मा,डग ब्लॉक अध्यक्ष शंभूलाल मेहर,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरनिखेडा में ब्लॉक डग अध्यक्ष शम्भू लाल मेहर,मीडिया प्रभारी ईश्वर लाल वर्मा,जिला महिला सशक्तिकरण प्रभारी अंगूरबाला मेहर,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेताखेडी में ब्लॉक डग संगठन प्रभारी घनश्याम गुर्जर ,जिला सचिव शंकर लाल मेहर,जिला महिला सशक्तिकरण प्रभारी अंगूरबाला मेहर,और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुराडिया झाला में डग ब्लॉक संगठन प्रभारी घनश्याम गुर्जर, जिला महिला सशक्तिकरण प्रभारी अंगूरबाला मेहर ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में अहम योगदान दिया।
सोसाइटी द्वारा संचालित निः शुल्क शिक्षण स्थल पर पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रद्धांजली कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिला महिला सशक्तिकरण प्रभारी अंगुरबाला मेहर की तरफ से उपस्थित छात्र/ छात्राओं को पानी की बोतले वितरित की गई इस मौके पर किड्स लॉन्चर एकेडमी चौमहला के संचालक दीपक डपकरा द्धारा सोसाइटी को व्हाइट बोर्ड प्रदान किया गया और बच्चो को डिजिटल माध्यम से अध्ययन हेतु अध्यापक शंभूदयाल मेहर द्वारा स्मार्ट टीवी प्रदान की गई।
जिला सचिव शंकर लाल मेहर ने बताया की सोसाइटी द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में देश के प्रति शिक्षा, सेवा और संस्कार की भावना जागृत करना था।
सोसाइटी के जिला अध्यक्ष दिलीप मेहर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों , भामाशाहों, सभी संस्थाप्रधानों और स्टॉफ का आभार व्यक्त किया