बिहार

मोहम्मद सलमान का हत्या मामले में शक के बुनियाद पर मथुरापुर पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

मोहम्मद सलमान का हत्या मामले में शक के बुनियाद पर मथुरापुर पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

बालक मोहम्मद सलमान की हत्या हुए एक माह बीत गया परंतु इस मामले में मथुरापुर थाना की पुलिस को सफलता नहीं मिली है। बताया जाता है कि मथुरापुर थाना क्षेत्र के महाराजगंज (नागरबस्ती) वार्ड संख्या 04 निवासी मोहम्मद सफीक का सात वर्षीय नाती मोहम्मद सलमान दिनांक 11 जनवरी से गायब था जिसका शव 16 दिन के बाद मृतक के घर से आधा किलो मीटर की दूरी कोइरी टोल स्थित एक तोड़ी खेत से 27 जनवरी को बरामद किया गया था। हत्यारा को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वॉड टीम भी आया। इतना ही नहीं जिस स्थान पर घटना घटित हुई या शव को छुपाकर रखा गया था उस स्थान तक डॉग स्क्वॉड टीम पहुंचा भी परंतु असली हत्यारा को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। शंका व्यक्त किया जाता है कि इस मामले को स्थानीय पुलिस रफा दफा करना चाह रही है। आज विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद सलमान के हत्या मामले में मथुरापुर ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अगर पुलिस पकड़े गये युवक से गहन पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ जाएगी और असली हत्यारा पुलिस के गिरफ्त में होगा। बहरहाल युवक को हिरासत में लिए जाने पर महाराजगंज गांव में कई तरह की चर्चा देखी और सुनी जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!