![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250214-WA0034.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,
*खंडवा शहर की जल समस्या के स्थायी समाधान हेतु अमृत 2.0 योजना का निरीक्षण*
*₹137.50 करोड़ की लागत से चारखेड़ा से खंडवा तक बिछ रही 37.50 किमी पाइपलाइन*
खण्डवा:-खंडवा शहर की जल समस्या को स्थायी रूप से हल करने के उद्देश्य से अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 137.50 करोड़ रुपये की लागत से चारखेड़ा से खंडवा तक 37.50 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस परियोजना के तहत शहर को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्य किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नगर निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, मेयर इन काउंसिल के सभी सदस्यगण, पार्षदगण, निगमायुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत एवं निगम अधिकारियों ने हरसूद रोड के पास पाइपलाइन बिछाने के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाइप की गुणवत्ता एवं कार्य की प्रगति की बारीकी से जांच की गई। निगमायुक्त ने कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि खंडवा शहर को जल्द से जल्द इस योजना का लाभ मिल सके।
*कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान*
निरीक्षण के दौरान पाइपलाइन बिछाने के कार्य की गुणवत्ता की जांच की गई एवं अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि कार्य पूरी तरह से तकनीकी मानकों के अनुरूप हो। निगमायुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने कहा कि यह परियोजना शहरवासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*नगर निगम की प्रतिबद्धता*
इस निरीक्षण कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री सोमनाथ काले, श्री राजेश यादव, श्री विक्की भांवरे, पार्षद श्री ओमप्रकाश सिलावट, श्री गोस्वामी सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने इस महत्वपूर्ण कार्य की निगरानी कर इसे शीघ्र पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई।