![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/08-3.jpeg)
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – महिला एवं बाल विकास एवं जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र कटनी के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता से आत्मनिर्भरता कार्यशाला आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग के मिशन शक्ति अंतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना संचालित है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग कटनी एवं जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र कटनी के संयुक्त तत्वाधान में पीएम कॉलेज ऑफ ऐक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में ष्उद्यमिता से आत्मनिर्भरता शक्ति की उड़ानष् कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन युवा छात्राओं को उद्यमिता एवं आर्थिक सशक्तिकरण ठेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्राचार्य डॉ. सुनील बाजपेयी रहे एंव अध्यक्षता डॉ. चित्रा प्रभात, प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी द्वारा की गयी।
स्टार्टअप एवं स्व सहायता समूह गठन पर हुई विशेष चर्चा कार्यशाला के प्रारंभ में सुश्री वनश्री कुर्वेती, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास
कटनी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के बारे में जानकारी दी गयी। तदुपरांत सुश्री अनामिका जैन, सहायक संचालक, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र कटनी द्वारा उद्योग विभाग की योजनाओं, स्टार्टअप, देश एंव जिले की अग्रणी महिला उद्यमियों के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से श्रीमती सीमा शुक्ला द्वारा स्वा-सहायता समूहों के गठन बारें में बताया गया।
महिला उद्यमियों एवं व्यवसायी द्वारा छात्राओं को किया गया प्रेरित
कार्यशाला के द्वितीय भाग में जिले की महिला उद्यमियों एवं व्यवसायी, नीरा इंडस्ट्रीज़ एवं नीती इंजीनियरिंग ववर्स से श्रीमती नीति ठाकुर, कैडेन्स अकादमी ऑफ फैशल एण्ड इंटीरियर डिजाइन से श्रीमती अनुराधा कोरी, पंजाबी चौपाटी से श्रीमती कमालिनी नाकस, पूर्वी इंडस्ट्रीज़ से श्रीमती अनामिका जार, अपना गगन डिटर्जेंट से श्रीमती रितु गुप्ता एवं अमृता एंजेंसी से श्रीमती अमृता निगम द्वारा उनके उद्यम की स्थापना, चुनौतियों एवं जिले में उद्योग की संभावनाओं के संबंध में रोचक एवं ज्ञान वर्धक प्रस्तुतीकरण दिया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुये डॉ. सुनील बाजपेयी द्वारा उद्यमिता को आर्थिक स्वावलंबन का आधार एवं कार्यक्रम को सास्मर्मित एवं छात्राओं के लिये उपयोगी बताया गया। डॉ. चित्रा प्रभात द्वारा उथम को महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुये, छात्राओं को आर्थिक स्वावलंबन हेतु प्रेरित किया गया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में पीएम कॉलेज ऑफ ऐक्सीलेंस कटनी एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी के प्राध्यापकगणों एवं छात्राओं की उपस्थिवि रही।