ताज़ा ख़बरें

*सिंधी समाजजनों को महादेवगढ़ प्रमुख अशोक पालीवाल ने दिया भोले की बारात में सम्मिलित होने का निमंत्रण*

खास खबर..

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता,

*सिंधी समाजजनों को महादेवगढ़ प्रमुख अशोक पालीवाल ने दिया भोले की बारात में सम्मिलित होने का निमंत्रण*

खंडवा।। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में महादेवगढ़ प्रमुख अशोक पालीवाल ने पहुंचकर श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी की उपस्थिति में सिंधी समाजजनों और मातृशक्ति को प्रतिवर्ष अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर नगर में निकल जाने वाली आस्था पूर्ण भोले की बारात में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस दौरान झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के सदस्यों द्वारा श्री झूलेलाल के भजनों की सुंदर मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ अख्खा, आरती, अरदास एवं पल्लव साहब हुआ तत्पश्चात प्रसादी का वितरण हुआ। इस दौरान श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान, सचिव हरीश आसवानी, किशोर लालवानी, विक्रम सहजवानी, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी, अशोक मंगवानी, नरेश लालवानी, निर्मल मंगवानी, धर्मदास मोटवानी, दीपेश हिंगोरानी, जेठानंद हरचंदानी, कमलेश हिरानी, रोहित आरतवानी, हरू आसवानी, राहुल गेलानी, टीकमदास चावला, जयराम उधलानी, राम कोडवानी, रोहित वाधवानी, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के पदाधिकारी सदस्य सहित बड़ी संख्या में युवा एवं समाजजन उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!