![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0058-scaled.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,
खारकला के युवाओं ने किया रक्त का दान, रक्तदातों का हुआ सम्मान,
खंडवा ।। रक्तदान को महादान माना गया है जिसके माध्यम से गंभीर मरीज को हम जीवन प्रदान कर सकते हैं, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति ने रक्तदान करना चाहिए इससे शरीर को कोई हानी नहीं होती, जियोलाइफ फाउंडेशन द्वारा जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खंडवा एव संयुक्त मानव अधिकार समिति के सहयोग से ग्राम खारकला(खालवा) खंडवा में 13 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक किया गया
संस्था की महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती संगीता एकले के द्वारा बताया ग्राम के 20 युवाओ के द्वारा रक्तदान शिविर में अपने रक्त का दान ,थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चे कैंसर मरीज, असहाय मरीजो के लिए किया गया जिससे समय पर उन्हें ब्लड बैंक से ब्लड उपलब्ध हो सके, जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खंडवा संस्थापक/अध्यक्ष रक्तमित्र शैलू मंडलोई के द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को रक्तवीर सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, इस अवसर पर जियोलाइफ एग्रीटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के टीएम सतीश यादव,मोहन पटेल,सुनील जैन,अभिषेक जायसवाल के साथ ही जिला हॉस्पिटल ब्लड बैंक के ब्लड बैंक अधिकारी ड्रॉक्टर जितेंद्र अहिरवार अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।