![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0053.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,
ग्राम सिरपुर में नानीजी के मायरे में द्वितीय दिवस पर कथा वाचिका दीदी सुपिया तिवारी ने कथा का श्रवण कराया।
खण्डवा:-खण्डवा के समीप ग्राम सिरपुर में चल रहे नानीजी के मायरे में कथावाचिका दीदी सुपीया तिवारी ने द्वितीय दिवस की कथा में मीरा के पद,नरसी जी की बेटी नानी बाई की बेटी का विवाह, पुंडरी नाथ की कथा माता-पिता की सेवा निंदक की महिमा दान की महिमा सूरदास जी की कथा और भगवान का खाती बनाकर आना नरसी जी की गाड़ी को संभालना यह सारी कथा का श्रवण कराया इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने कथा का श्रवण किया।