ताज़ा ख़बरें

Two Arrested With Brown Sugar In Indo-Nepal Border : नेपाल पुलिस ने 820 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली तस्करों को किया गिरफ्तार

नेपाल डेस्क : नेपाल के सीमावर्ती कपिलवस्तु जिला अंतर्गत के

 

कृष्णनगर पुलिस ने मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ लागू औषधि अधिनयम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जिला अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

 

कपिलवस्तु जिला पुलिस कार्यालय के सूचना अधिकारी व डिप्टी एसपी मोहन मणि अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इलाका पुलिस कार्यालय, कृष्णनगर के इंस्पेक्टर सूरज खत्री के नेतृत्व में एक टीम कृष्णनगर नगरपालिका के वार्ड नंबर दो स्थित भंसार कार्यालय के सामने सीमा पार आवागमन कर रहे लोगों की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी बीच अपराह्न करीब 3 बजे भारत के बढ़नी से नेपाल की तरफ आ रही बाइक (बा61 प8554) को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो कपिलवस्तु जिले के विजयनगर गांव पालिका-4 बरगदवा निवासी बाइक चालक मतिउल्लाह मुसलमान (28 वर्ष) के पास से चार पुड़िया में 820 मिलीग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पुलिस ने मतिउल्लाह मुसलमान सहित बाइक के पीछे बैठे विजयनगर गांवपालिका-3 के कडिहार निवासी 25 वर्षीय मेराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया।

 

ब्राउन शुगर की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जिला अदालत, तौलिहवा में पेश किया गया जहां से 10 दिन के लिए रिमांड में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

 

सूरज खत्री

 

इंस्पेक्टर, इलाका पुलिस कार्यालय कृष्णनगर

#इंडो नेपाल बढ़नी बॉर्डर

 

#नेपाल पुलिस

 

#मादक पदार्थ ब्राउन शुगर

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!