ताज़ा ख़बरें

जलजीवन मिशन अंतर्गत कार्यों तेजी लाने के निर्देश – राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी

*राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश*

डिंडोरी जिले की नल-जल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित
डिंडौरी : 29 जनवरी, 2025
नगरीय विकास एवं आवास तथा डिंडोरी जिले की प्रभारी राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की मंत्रालय स्थित कक्ष में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम के अधिकारियों से डिंडोरी, करंजिया और शहपुरा-मेहंदवानी समूह जल प्रदाय परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने परियोजनाओं की अपेक्षाकृत धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक मैनपावर और संसाधनों का समुचित उपयोग कर कार्य में गति लाई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि योजनाओं का शीघ्र लाभ आमजन तक पहुंच सके। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद संबंधित स्थानों का रिस्टोरेशन कार्य भी प्रभावी ढंग से किया जाए, जिससे नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि यदि कार्यों में लापरवाही पाई गई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने बैठक के दौरान कहा कि फरवरी माह में वे स्वयं परियोजनाओं का भौतिक निरीक्षण करेंगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एक माह पश्चात पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों को तत्परता से पूरा करने की हिदायत देते हुए कहा कि नल-जल योजनाओं का लाभ प्रत्येक घर तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!