सीएम हेल्पलाईन पर झूठी शिकायत कर रुपये ऐठने वाले पाँच हजार के ईनामी ब्लैकमेलर को हरसूद पुलिस ने किया गिरफ्तार
खण्डवा-थाना हरसूद क्षेत्रांर्गत आने वाले 41 ग्राम पंचायतो के सचिवो ने संयुक्त रुप से एक लेखी शिकायत थाने पर की थी कि कृष्णा उर्फ रामकृष्ण गुप्ता निवासी बीड के द्वारा नाली निर्माण भ्रष्टाचार , प्रधान मंत्री आवास मांगना, सडक निर्माण, ग्राम पंचायत मे गंदगी, गांव मे गंदगी एवं रोजगार गारंटी मे नाम जोडना तथा शासन की अन्य योजनाओं आदि की झूठी सीएम हेल्पलाईन शिकायत करने सम्बन्धी शिकायत करता था। जब शिकायत का निराकरण करने हेतु उसे बुलाया जाता तो वह उपस्थित न आकर शिकायत बंद करने के एवज मे रुपयो की मांग करता था।जिसे वह फोन पे के माध्यम से अपने खाते में रूपये डलवाता था।
शिकायत जांच से दिनांक 24/12/24 को थाना हरसूद पर अपराध क्रमांक 673/2024 धारा 308 (2) बीएनएस का अपराध आरोपी कृष्णा उर्फ रामकृष्ण गुप्ता निवासी बीड के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोप की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा आरोपी की गिरफ़्तारी पर 5000/- रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।विवेचना के दौरान पुलिस चौकी पुनासा के सहयोग से आरोपी को दिनांक 11/01/25 को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय हरसूद पेश किया गया।