रिपोर्टर= भव्य जैन
केशव इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े उत्साह और भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर 500 छात्रों ने मंत्र उच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। विद्यालय के खेल शिक्षक दिनेश खराड़ी ने छात्रों को प्राणायाम करवाते हुए सूर्य नमस्कार के शारीरिक और मानसिक लाभों की जानकारी दी। शाला के दो विद्यार्थी तक्श नायक एवं श्रुत पटेल ने स्वामी विवेकानंद का वेश धारण कर सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में राम मंदिर, अयोध्या की पहली वर्षगांठ का भी विशेष उल्लेख किया गया। छात्रों ने प्रभु श्री राम के भजन गाकर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। भजनों की मधुर ध्वनि ने उपस्थित सभी को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
इसके साथ ही, मकर संक्रांति के पवन अवसर पर इस वर्ष भी छात्रों ने जरूरतमंदों के लिए कच्चे चावल और दाल का दान किया। इस दान कर्म से छात्रों में सेवा और करुणा का भाव जागृत हुआ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रियंका कुमावत ने शानदार ढंग से किया।
विद्यालय के संचालक श्री ओम जी शर्मा , मयंक जी रूनवाल , प्राचार्य शालू जैन, उपप्राचार्य जितेंद्र खतेड़ीय ने सभी विद्यार्थियों को अयोध्या राम मंदिर की वर्षगांठ एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम ने सभी को प्रेरित किया और छात्रों के जीवन में एक नई दिशा देने का कार्य किया।