
रिपोर्टर= भव्य जैन
शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा केशव इंटरनेशनल स्कूल एवं कन्या स्कूल , झाबुआ में कॉलेज चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक रावल एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ ब्रह्म प्रकाश द्वारा महाविद्यालय के प्रचार प्रसार के लिए महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों एवं महाविद्यालय में संचालित होने वाले संकायों की जानकारी दी गई। प्रो. जितेंद्र नायक, डॉ.अनिल कटारा, डॉ.रंगारी डोडवे एवं प्रियंका डुडवे द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के बारे में विभिन्न सुविधा एवं व्यवस्था के बारे में अवगत कराया गया। प्रो. जितेंद्र नायक ने प्रवेश, पंजीयन, सत्यापन एवं सूची के आवंटन के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।साथ ही महाविद्यालय के डॉ अनिल कटारा ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन, राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा उत्सव एवं क्रीड़ा विभाग की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को योजनाओं के बारे में अवगत कराया। डॉ.रंगारी डोडवे ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। नई शिक्षा नीति के तहत विषय समूह का चयन के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी । प्रो. प्रियंका डुडवे द्वारा महाविद्यालय में होने वाली अन्य गतिविधियां जैसे प्रवेश फार्म भरने, किस प्रकार से विषय चुने जाए ,स्कॉलरशिप जैसी योजना के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि जो आपके हायर सेकेंडरी में विषय रहे हैं उन्हीं से संबंधित विषय आपको समूह में चुनना चाहिए। सभी विषय महत्वपूर्ण होते हैं और आप अपना विषय चुनकर अपना कैरियर बना सकते हैं।