
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
मुखविर कि सूचना पर थाना पिपलानी पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही करते हुए बोलेरो पिकअप वाहन को पुलिस चौकी आनंद नगर के सामने चैक किया गया तो गाडी मे गोवा विस्की एवं गोवा रम कि पेटियाँ मिली। वाहन चालक से पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम बताया, तथा स्वयं ही बताया इसमें गोवा कंपनी की शराब है तथा अवैध है । चालक के पास शराब के वैद्य दस्तावेज नहीं थे, चेकिंग के दौरान वाहन में रखी अवैध शराब की पेटियां को निकाल कर चेक किया गया, कुल 170 खाकी रंग के कार्टून जिसमें अंग्रेजी में गोवा लिखा था प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर तथा प्रत्येक क्वार्टर में मात्रा 180 एमएल, कुल मात्रा 1530 लीटर तथा कुल मदिरा की अनुमानित कीमत 11 लाख 47 हजार 500 रूपये को जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया। आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। परिवहन मे प्रयुक्त वाहन के मालिक कि जानकारी आरटीओ से प्राप्त कि जा रही है तथा आरोपी इतनी मात्रा मे मदिरा कहाँ से कहाँ ले जा रहा था । तथा अवैध मदिरा के परिवहन का कार्य कब से कर रहा इस संबंध मे पूछताछ जारी है ।आरोपी से जुडे हुए लोगो की भी तलाश जारी है ।