*प्रधानमंत्री जन औषधी योजना के तहत गरीब परिवार और आमजन लोगो को आज 50–90% तक सस्ते दामों पर दवाईयां उपलब्ध होगी* चौमहला में कोलवी ग्राम सेवा सहकारी समिती मे प्रधानमंत्री जन औषधी योजना केंद्र का उद्घाटन एवं लोकार्पण भाजपा के मण्डल अध्यक्ष गोतम ओसवाल द्वारा फिता काटकर किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि करण सिंह, अरविंद अग्रवाल, अशोक गायरी, संजय राठौर, आदित्य कटारिया, भगवान सिंह, देवी सिंह, प्रकाश जी, कान्हा राठौर, विष्णु पोरवाल, विभाग की ओर से झालावाड़ केंद्रीय सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक तंवर, ऋण प्रयवेक्षक मनोज दुबे, व्यवस्थापक राहुल खमोरा, KVVS व्यवस्थापक सुरेश खमोरा आदि उपस्थित रहें।
2,663 Less than a minute