देपालपुर नगर में 24 अवतार मंदिर पर भगवत गीता का
त्रिलोक न्यूज रिपोर्टर राम चंद्र शर्मा
आयोजन दिनांक 14 दिसंबर 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 20 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन वन विभाग के पूर्व डिप्टी रेंजर श्री सूरज सिंह बोडाना के पोते गिरिराज बोराणा के जन्मदिन पर आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन 7 दिनों तक चलने वाली भगवत महापुराण कथा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए नगर के श्रद्धालुओं में सोहनलाल परमार,जीवनलाल पटेल,विक्रम
*पहलवान,शालिग्राम चौधरी,विजय शर्मा,राजकुमार पटेल,बाबूलाल चौधरी,राजू शर्मा,गणेश*
*राठोर,बी.एल.चौहान, ठाकुर संतोषजी सोलंकी, कैलाश चौहान, शंकर लालजी चौहान, संजय जी व्यास आदि द्वारा सभी भक्तों से अपील की है। इस भागवत गीता में नगर के पंडित श्री गौरव जी व्यास,एवं उनके सहयोगी शुभमजी शर्मा, व अंकित तिवारी द्वारा कथा का आयोजन किया जाएगा। नगर देपालपुर एवं आसपास से कई गांवों से भक्तगण इस कथा में पधारेंगे। उक्त आयोजन नगर के 24* *अवतार मंदिर में प्रतिदिन*
*दोपहर 12:00 बजे से 3:00* *बजे तक आयोजित किया जा रहा है।आज कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा का आयोजन नगर देपालपुर स्थित देवी माता मंदिर से प्रारंभ होकर नगर में भ्रमण करते हुए नगर भ्रमण के साथ मंदिर पहुंचेगी।*