
कुशीनगर। छितौनी कस्बे में शनिवार रात ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान की एक सिरफिरे ने लोहे के रॉड से पीटकर हत्या कर दी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद एसओ पर कार्रवाई और आर्थिक मदद की मांग को लेकर पीआरडी जवान के परिजनों ने अंतिम संस्कार से इन्कार कर दिया। ग्रामीणों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक हुई। मामला बढ़ता देख एसपी ने ड्यूटी से गायब सिपाही को निलंबित कर दिया। तीन घंटे हंगामे के बाद एसपी के कार्रवाई के आश्वासन पर देर शाम परिजनों ने पीआरडी जवान का अंतिम संस्कार किया।खड्डा थाना क्षेत्र करदह गांव निवासी रमाकांत तिवारी (58) अपने साथी आनंद तिवारी और सिपाही सत्यवान यादव के साथ रात में हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छितौनी कस्बे की सब्जी मंडी के पास ड्यूटी पर थे। पुलिस का कहना है कि छितौनी कस्बे का विपिन वर्मा रात में घूमता नजर आया तो रमाकांत ने मना किया और घर जाने को कहा। थोड़ी देर बाद विपिन लोहे का रॉड लेकर लौटा और रमाकांत तिवारी के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। दूसरे पीआरडी जवान आनंद तिवारी की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी रमाकांत को सीएचसी तुर्कहा ले गए। वहां से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज कुशीनगर रेफर कर दिया।मेडिकल कॉलेज में रमाकांत को मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच पुलिस ने आरोपी विपिन वर्मा को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी विपिन को मानसिक विक्षिप्त बता रही है हालांकि ग्रामीणों ने उसे नशेड़ी बताया है। दूसरी तरफ पोस्टमार्टम के बाद रमाकांत का शव दरवाजे पर पहुंचा तो ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और शव का दाह संस्कार करने से इन्कार कर दिया। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। मामले की जांच सीओ खड्डा को सौंपी गई है।