एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
खण्डवा-शहर की ऐतिहासिक धरोहर, प्राचीन पद्मकुंड का सफाई कार्य का निरीक्षण खण्डवा महापौर अमृता अमर यादव द्वारा निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा एवं समस्त एमआईसी सदस्यों के साथ किया गया। इस निरीक्षण के दौरान पद्मकुंड के सौंदर्यीकरण एवं उन्नयन कार्य के संदर्भ में आवश्यक चर्चा की गई। महापौर ने इस स्थान की ऐतिहासिक महत्ता पर जोर देते हुए इसके संपूर्ण जीर्णोद्धार की आवश्यकता पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने सफाई कार्य की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सफाई कार्य प्रभावी एवं संतोषजनक हो। साथ ही, इस स्थान को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने हेतु आगामी कार्य योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि पद्मकुंड के सौंदर्यीकरण से न केवल यहां की धरोहर संरक्षित होगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य सोमनाथ काले, राजेश यादव, और विक्की बावरे भी उपस्थित रहे।