
सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज विद्यालय में रक्षा सूत्र निर्माण की कार्यशाला का आयोजन किया
खण्डवा//हर वर्ष की भांति इस बार भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में हाथ से बनी रक्षा सूत्र निर्माण कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया विद्यालय की अंकिता खेड़े ने बताया कि विद्यालय की बहिनों ने इस रक्षासूत्र निर्माण कार्यशाला में बढ़चढ़कर सहभागिता कर रक्षा सूत्र निर्माण की बारीकियों को देखकर विभिन्न प्रकार की सुन्दर व आकर्षक रक्षा सूत्र को बनाना सीखा और तत्पश्चात अपने हाथों से विभिन्न रंगों के रक्षा सूत्र भी बनाये।रक्षा सूत्र निर्माण कार्यशाला को लेकर बहिनों में काफी उत्साह देखा गया।इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर दीदी सहित विद्यालय परिवार व बड़ी संख्या में बहिने मौजूद थी।