
हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
—
खण्डवा//जिले में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, हर्षोल्लास एवं समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। कार्यक्रम में आकर्षक परेड आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण भी इस अवसर पर किया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे तथा कार्यक्रम के अंत में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की तैयारियों के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर नागार्जुन बी. गौडा, पुनासा एसडीएम श्री शिवम प्रजापति, सहायक कलेक्टर श्री कृष्णा सुशीर, अपर कलेक्टर श्री के आर बडोले सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशो के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा संहिता का पालन करते हुए जिले के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में रात्रि में रोशनी की व्यवस्था करने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए।बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय से पूर्व फाइनल रिहर्सल के दिन कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएं। बैठक में बताया गया कि 15 अगस्त को सुबह से स्कूली विद्यार्थियों की प्रभात फेरी स्कूलों से शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। इसके लिए यातायात पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए।
पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए बैठक व्यवस्था, बेरीकेटिंग व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में भी कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमो में कुल पांच स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे । इन कार्यक्रमों का अंतिम चयन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी की समिति द्वारा किया जाएगा।