
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा✍️
खण्डवा//श्री दादा साई सेवा समिति के तत्वाधान में विश्व विख्यात हरफनमौला गायक किशोर कुमार खंडवा वाले का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ केवल राम पेट्रोल पंप चौक पर संगीतमय माहौल में मनाया गया।। दादा साई सेवा समिति संयोजक ईश्वर डिंडोरे ने बताया कि राजा शर्मा, सुनील सोमानी, भीमराव अरकडे, मानव पटेल, सुतांशु गीते, संजय मुंदीराय, संगीता भलराय इंदौर एवं मनीष मिश्रा इंदौर ने इस आयोजन में उपस्थित होकर अपनी आवाज से समां बांधते हुए किशोर दा के नगमे सुनाकर पूरा माहौल किशोरमय बना दिया। सभी किशोर प्रेमियों ने देर रात तक चले इस संगीतमय आयोजन का खूब आनंद उठाया।