ताज़ा ख़बरें

पुराने जर्जर भवनों में संचालित स्कूलों व आंगनबाड़ी को अन्य भवनों में शिफ्ट करें कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

खास खबर

पुराने जर्जर भवनों में संचालित स्कूलों व आंगनबाड़ी को अन्य भवनों में शिफ्ट करें
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
खंडवा 6 अगस्त 2025, 
कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए पुराने एवं अत्यंत जर्जर हो चुके भवनों में संचालित स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को अन्य भवनों में शिफ्ट किया जाए, ताकि किसी दुर्घटना की आशंका ना रहे। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौडा, पुनासा एसडीएम श्री शिवम प्रजापति, सहायक कलेक्टर श्री कृष्णा सुशीर, अपर कलेक्टर श्री के. आर. बडोले सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाएं
कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों के कार्ड बनाए जाना है। इस कार्य में खंडवा नगरीय क्षेत्र की प्रगति संतोषजनक नहीं है, इस कार्य में गति लाने के उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए । उन्होंने सभी जनपदो के सीइओ एवं सीएमओं को भी इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिए । कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतो में जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजना के मामले में जलकर वसूली नियमित रूप से की जाए, ताकि पेयजल योजना के संचालन संधारण के लिए पर्याप्त राशि पंचायत के पास उपलब्ध रहे।
ओंकारेश्वर में नर्मदा तट पर स्थित घाटों पर हाईमास्ट लाइट लगवायें
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ओंकारेश्वर में नर्मदा तट पर स्थित घाटों पर हाईमास्ट लाइट लगवाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओंकारेश्वर को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्कूल, आंगनबाड़ी और अस्पताल परिसर के आसपास यदि विद्युत वितरण कंपनी के ट्रांसफार्मर खतरनाक स्थिति में है, या विद्युत लाइन स्कूल आंगनबाड़ी के ऊपर से निकली है, तो उसकी जानकारी विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दें ताकि आवश्यक सुधार कराया जा सके।
सभी अधिकारी कर्मचारी मिट्टी से बनी मूर्तियां ही खरीदें
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में बताया कि गणेश उत्सव के दौरान प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति के विक्रय एवं निर्माण पर प्रतिबंध लगाया गया है। अतः सभी अधिकारी कर्मचारी मिट्टी से बनी मूर्तियां ही खरीदें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से कलेक्ट्रेट में स्टाल लगाकर मिट्टी की मूर्तियां उचित मूल्य पर विक्रय करने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है । इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों व कार्यालयों के भवनों पर तिरंगा लगाये जाना है। उन्होंने इस अभियान में सभी अधिकारियों को सक्रिय भागीदारी के संबंध में निर्देश दिये।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!