
पालक शिक्षक महा बैठक शा.पु. मा. शा. डोंगरीपाली में आयोजन किया गया
भुवनेश्वर यादव :- महासमुंद (त्रिलोक न्यूज)
दिनांक 060/08/25 को राष्ट्रीय शिक्षा 2020 के मंशानुरुप छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार शास.उच्च.प्रा.शाला डोंगरीपाली में शिक्षक पालक का बैठक रखा गया। उक्त बैठक में शाला के प्रधान पाठक पद्मालोचन प्रधान द्वारा शिक्षक पालक बैठक की महत्ता पर पर प्रकाश डाला गया। विद्यालयों में संचालित विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया गया। प्रधान पाठक एवं शिक्षकों के द्वारा पालको को घर के वातावरण छात्र दिनचर्या बच्चे ने आज किया शिखा बच्चा बोलेगा बेझिझक बच्चे के अकादमिक प्रगति एवं परिक्षा पे चर्चा शाला को और बेहतर कैसे बनाए आदि मुद्दों पर एजेंडा वार चर्चा की गई।
जिसमे 52 विद्यार्थी ,27 पालक, 4शिक्षक, 2शिक्षाविद्, उपस्थित थे।
जिसमे विद्यालय एवं शिक्षा विभाग के योजनाओं एवं विभिन्न मुद्दों,जैसे- जाति प्रमाण पत्र,आधार आईडी, छात्रवृत्ति,शाला सुरक्षा, गांव नशा मुक्ति,नेवता भोज, दिक्षा एप आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।अंत में सभी पालकों द्वारा एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत एक एक पेड़ लगाया गया।
शाला परिवार की और से सभी पालकों को पौधा वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के प्रधान पाठक पद्मालोचन प्रधान, शिक्षक नरेश प्रधान, हेमलता रात्रे चित्ररेखा ध्रुव, शाला समिति,एवं अनेक पालकों की सहभागिता रही।