
लखनऊ के अमानीगंज चौराहे पर स्थित श्री मूर्तिदीन राधा कृष्ण मंन्दिर ठाकुरद्वारा में सावन पर्व पर हुआ बाबा भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार वा रूद्राभिषेक सावन में जगह जगह हो रहा है बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार वा रूद्राभिषेक मंन्दिर के पुजारी ने कहां सावन में बाबा भोलेनाथ का रूद्राभिषेक करने से सब कष्ट वा सारे पापों से मुक्ति मिलती है और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सुख शांति सदैव बनी रहती है