
सावन के द्वितीय सोमवार से चल रहे भंडारे का आज समापन
- अलापुर:- कस्बा आलापुर में अस्तलमड़ी प्राचीन शिव मंदिर पर कांवड़ियों का भंडारा सावन के द्वितीय सोमवार से लगातार चल रहा है इस भंडारे में आलापुर के लोगों ने सहयोग किया और भंडारे का प्रशाद भी लिया आप को बतादे अलापुर असताल्माड़ी शिव मंदिर पर आज द्वितीय सोमवार से चल रहा है भंडारा का समापन इस भंडारे के जो कार्य करता है
धर्मेंद्र गुप्ता उर्फ़ धर्रु भाई, गुड्डू अतिसुन्दरबाजी, सचिन गुप्ता, गौरव शर्मा उर्फ़ कल्लू, चंकी आदि लोगो ने पूरा सहयोग किया
(पंडित मोनू मिश्रा की रिपोर्ट)