कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
नगर पंचायत कांठ के 17 में से 16 सभासदों द्वारा अपनी मांगों, समस्याओं और वार्डों में मानक के अनुसार कार्य न होने को लेकर चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना बृहस्पतिवार 27 जून को दूसरे दिन भी सुचारू रूप से जारी रहा। धरने के दौरान सभासदों ने मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की।
इसी के साथ सभी सभासदों ने एक स्वर में ऐलान भी किया कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान कर मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा। वह इसी तरह नगर पंचायत कार्यालय कांठ के परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को जारी रखेंगे। आंदोलित सभासदों का कहना है कि उनके वार्डो में मानक के अनुसार विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। जहां पर विकास कार्यों की आवश्यकता है, वहां नगर पंचायत बोर्ड के द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी के साथ सभासदों का आरोप है कि उनके द्वारा लिखित रूप में दिए जा रहे प्रस्तावों को नगर पंचायत बोर्ड दरकिनार कर रहा है।
धरने के दूसरे दिन सोनम कौर, चमन सिंह, मंजू, पिंकी, मनोज कुमार, नसीम अहमद, रिहाना, प्रियंका सैनी, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद उस्मान, धर्मवीर सिंह, वसीम अहमद, दिलशाद, रईस अहमद, रूकसाना खातून, जमीला खातून आदि सभासद उपस्थित रहे।